जन्म कुंडली में सूर्य,बुध और गुरु इन तीनों ग्रहों की युति को अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है।
- Pawan Dubey
- Sep 25, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में सूर्य,बुध और गुरु इन तीनों ग्रहों की युति को अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है। यह किसी भी भाव में बना हुआ हो। किसी भी लग्न कुंडली में ऐसा जातक बेहद चतुर, धनवान और यशस्वी होता है। अब इस योग का कितना प्रभाव मिलेगा? इसके लिए अब देखिए। अगर जन्म कुंडली मेष लग्न की है। मिथुन, कर्क, सिंह, धनु और कुंभ लग्न की है। और उस कुंडली में यह योग बना हुआ है। तब तो कहना ही नहीं यह योग अत्यंत श्रेष्ठ फल प्रदायक बनेगा। बाकी के लग्न में भी यह योग प्रभावशाली है। परंतु केंद्र में हो, त्रिकोण में हो अथवा लाभ भाव में बना हुआ हो, तो यह योग अत्यंत श्रेष्ठ और लाभप्रद है।
