जन्म कुंडली में सूर्य और चंद्रमा की युति हो, और ऐसी युति पर यदि मंगल की दृष्टि हो,
- Pawan Dubey
- Jan 25, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में सूर्य और चंद्रमा की युति हो,और ऐसी युति पर यदि मंगल की दृष्टि हो, अब देखा जाए तो मंगल के पास तीन दृष्टि है। इस योग का विशेष प्रभाव तब माना जाएगा।जब सूर्य और चंद्रमा से मंगल सप्तमथ हो,यानी सातवीं दृष्टि ऐसी अवस्था में जातक नि:संदेह धनवान, दृढ़ प्रतिज्ञ वो जो कहे वही करेगा,जो ठान ले वह पूरा करने वाला लेकिन ऐसा जातक लड़ने,मरने-मारने पर उतारू,हठी प्रवृत्ति का उद्दंड स्वभाव का अवश्य ही होगा,चाहे लग्न कोई भी हो।

Comments