जन्म कुंडली में लग्न में पाप ग्रह के साथ
- Pawan Dubey
- Jan 24, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में लग्न में पाप ग्रह के साथ यदि अष्टम भाव का स्वामी युति बनाकर बैठ जाए,तो समझ लीजिए,जातक की परेशानी कभी खत्म होने का नाम ही नहीं लेगी।एक के बाद एक परेशानी जातक के जीवन काल में सदैव बनी रहेगी।यदि ऐसी स्थिति किसी की जन्म कुंडली में हो तो एक बात होता है,आप लाख जतन करते रहें, परेशानियां जाने का नाम ही नही लेंगी। एक सरल उपाय है,इसे आजमा कर देखिए 1 वर्ष में 24 एकादशी के व्रत होते हैं।आप 24 को एकादशी के व्रत करके देखें आपको अवश्य लाभ होगा,बहुत हद तक परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी।

Comments