जन्म कुंडली में लग्न में तथा सप्तम भाव में यदि पाप ग्रह है, तो
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में लग्न में तथा सप्तम भाव में यदि पाप ग्रह है,तो यह है,कि जातक का दांपत्य जीवन कहीं ना कहीं खराब रहेगा ही रहेगा,अर्थात् जातक के दांपत्य जीवन में परेशानी तो रहेगी। लग्न और सप्तम मैं पाप ग्रह होने का मतलब है,कि जातक के माता-पिता भी आजीवन कष्ट से जूझते पाए जाएंगे। ऐसे जातक के माता-पिता या तो मानसिक रूप से परेशान रहे या कोई ना कोई परेशानी उनकी जीवन काल में आजीवन बनी रहेगी।

Comments