जन्म कुंडली में लग्न पर बलवान दशमेश की दृष्टि हो,
- Pawan Dubey
- Mar 27, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में लग्न पर बलवान दशमेश की दृष्टि हो,तो ऐसी कुंडली किसी कमजोर या असफल व्यक्ति की नहीं हो सकती हैं। ऐसी कुंडली है,तो जातक अवश्य ही सफल होगा। और यदि कहीं जन्म कुंडली में दशमेश अपनी उच्च राशि में बैठकर और तब लग्न को देख रहे हो,तब तो ऐसा जातक अपने जीवन काल में राज्य तुल्य जीवन अवश्य ही व्यतीत करेगा। ऐसा महर्षि पराशर का मत है।

Comments