जन्म कुंडली में लग्न गत चंद्रमा और बुध पर मंगल की दृष्टि हो, अथवा लग्न में बुध और शुक्र हो,
- Pawan Dubey
- Jan 2, 2024
- 1 min read
जन्म कुंडली में लग्न गत चंद्रमा और बुध पर मंगल की दृष्टि हो, अथवा लग्न में बुध और शुक्र हो, और ऐसे बुध, शुक्र पर मंगल की दृष्टि हो, अथवा लग्नस्थ देवगुरु बृहस्पति पर, मंगल की दृष्टि हो, तो ऐसे जातक के लिए उसके जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। वह जो चाहे वह प्राप्त कर सकता है। बताने की आवश्यकता नहीं है। चाहे वह बुध और शुक्र की युति हो, चंद्र और बुध की युति हो, या गुरु लग्नगत हो, मंगल की दृष्टि पड़ जाने से, ज्ञान के साथ-साथ पुरुषार्थ भी जुड़ जाएगा। ऐसे जातकों के लिए बस एक ही सूत्र है। ऐसा जातक लज्जा का परित्याग करें। और जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो जाए।

Comments