जन्म कुंडली में राहु यदि लग्न में हो, तो यह जातक को थोड़ा क्रोधी बना देता है।
- Pawan Dubey
- Sep 19, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में राहु यदि लग्न में हो, तो यह जातक को थोड़ा क्रोधी बना देता है। परंतु यही राहु यदि सिंह लग्न में हो, अर्थात् लग्न में सिंह राशि हो और उस में राहु बैठा हो, तो यह बड़ा श्रेष्ठ है। यह जातक को धन-धान्य से युक्त कर देता है। हर तरह का सुख जातक को प्रदान करता है। तो वही जन्म कुंडली में शनि की राशि में, अर्थात् मकर राशि और कुंभ राशि में, लग्न में केतु हो,तो यह केतु भी जातक को स्थाई संपत्ति, धन, ऐश्वर्य,सुख प्रदान करने वाला बन जाता हैं। अर्थात् लग्न में राहु और केतु भी श्रेष्ठ फल प्रदान करते हैं। वैसे तो ज्योतिष शास्त्र का यह तर्क ही है,कि पाप ग्रह केंद्र में अच्छा फल देते हैं।

Comments