जन्म कुंडली में युति को अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है। लेकिन कब और कौन सी युति।
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में युति को अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है। लेकिन कब और कौन सी युति। किस भाव और किस राशि में बने तो वह श्रेष्ठ प्रभाव देती है। तो जरा समझिए..... जन्म कुंडली में चंद्र- मंगल की युति हो, परंतु वृषभ राशि में हो,तो अत्यंत श्रेष्ठ है। वही चंद्र और शुक्र की युति हो, तो कहां हो? मेष में हो, वृषभ में हो, मीन में हो, तो अत्यंत श्रेष्ठ है। और चंद्र-गुरु की युति हो, कहां हो ?तो वृषभ में हो, कर्क में हो, धनु में हो, या मीन में हो,तो अत्यंत श्रेष्ठ है। तो वही गुरु और शुक्र की युति हो,तो कहां हो? मीन में हो,तो अत्यंत श्रेष्ठ है।तो वही चंद्रमा और शनि की युति को भी श्रेष्ठ फलदायक माना गया है।वैसे तो यह योग है। मानसिक अशांति का कारण बनता है। परेशानी देने वाला बनता है। पर फिर भी यह श्रेष्ठ फल दे सकता है,कब? जब यह कर्क राशि में बना हुआ हो, तो इस के भी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं।

Comments