जन्म कुंडली में युति और दृष्टि संबंध का विशेष महत्व है।
- Pawan Dubey
- Sep 11, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में युति और दृष्टि संबंध का विशेष महत्व है। यदि गुरु,मंगल और शुक्र की युति हो, तो ऐसा जातक बेहद आकर्षक, धनवान और दयालु होता है। साथ ही साथ राजनीति का विशेष जानकार होता है। ज्योतिष शास्त्र के मर्मज्ञो का माने तो ऐसे जातकों पर देवताओं की विशेष कृपा होती है। सीधी सी बात है जहां देव गुरु बृहस्पति मंगल के साथ हो और वही साथ ही साथ दैत्यगुरु शुक्र भी हो, तो ऐसा जातक बुद्धिमान तो होगा ही और हर तरह के सुखों को प्राप्त करने वाला होगा।

Comments