जन्म कुंडली में यदि शुक्र अश्वनी नक्षत्र , कृतिका नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र,
- Pawan Dubey
- Jan 25, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में यदि शुक्र अश्वनी नक्षत्र ,कृतिका नक्षत्र,पुष्य नक्षत्र,स्वाति नक्षत्र,रेवती नक्षत्र में बैठे हो। अश्वनी नक्षत्र केतु का है,कृतिका सूर्य का ,पुष्य शनि का ,स्वाति राहु का और रेवती बुध का नक्षत्र है। इनमें से किसी भी नक्षत्र में आपकी जन्म कुंडली में शुक्र बैठे हो,और ऐसे शुक्र पर देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि या धवल कांति से युक्त चंद्रमा अर्थात पूर्णिमा के चंद्रमा की दृष्टि पड़ रही हो,अथवा किसी भी तीन ग्रह की दृष्टि एक साथ पढ़ रही हो,तो यह तय है,कि ऐसा जातक बेहद सामान्य परिवार में जन्म लेकर के भी राजा अथवा राजा के समतुल्य सुखद जीवन व्यतीत करने वाला होगा।

Comments