जन्म कुंडली में यदि शनि देव मेष राशि में अर्थात् अपनी नीच राशि में बैठे हो।
- Pawan Dubey
- Sep 9, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में यदि शनि देव मेष राशि में अर्थात् अपनी नीच राशि में बैठे हो। तो ऐसे जातकों के उनकी जीवन काल में उनके मित्रों से धोखा मिलता है। ऐसे लोगों के मित्र गाहे-बगाहे धोखा देते ही देते हैं । आपकी जन्म कुंडली में शनि देव मेष राशि में बैठे हैं, तो आप सावधान हो जाइए। आपको अपने मित्रों से धोखा मिलेने वाला है।

Comments