जन्म कुंडली में यदि लग्न में गुरु हैं, तो यह गुरु इस बात की सूचना है।
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में यदि लग्न में गुरु हैं, तो यह गुरु इस बात की सूचना है। कि ऐसा जातक पूर्व जन्म में कोई विशेष धार्मिक कृत्य करने वाला सद विवेकी व्यक्ति है। लग्न गत गुरु यदि उच्च के हों यानी कर्क राशि में,तो ऐसे जातक पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है।और कुंडली के लग्न में यदि गुरु हैं,तो समझ लीजिए ऐसे गुरु जातक के जीवन काल में उत्पन्न होने वाले सभी दुखों के समूल का नाश कर देंगे। अर्थात् ऐसे जातक के गुरु ही उसके जीवन काल में आने वाली तमाम परेशानियों से उसको मुक्ति दिलाते रहेंगे।

Comments