जन्म कुंडली में यदि कोई ग्रह नीच का हो, परंतु लग्न से
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में यदि कोई ग्रह नीच का हो, परंतु लग्न से या चंद्रमा से केंद्र में हो,तो वह ग्रह राजयोग दायक बन जाता है।
याद रखिएगा । इस अवस्था में ना तो, मैं ग्रह की नीच भंग होने की बात कह रहा हूं। और ना कहीं किसी और तरीके से आज भौतिक युग में ऐसी स्थिति होने पर जातक,जिस भाव में नीच ग्रह होगा। इस भाव से संबंधित विशेष यत्न करेगा। और फलतः यह राजयोग प्रदायक स्थिति हो जाती है। जातक ऐन केन प्रकारेण वह सुख हासिल कर लेता है।

Comments