जन्म कुंडली में बुध की महादशा हो, और शनि देव की अंतर्दशा हो,
- Pawan Dubey
- Sep 25, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में बुध की महादशा हो, और शनि देव की अंतर्दशा हो, तो ज्योतिष शास्त्र के मर्मज्ञों की माने,तो यह समय अर्थात् बुध की महादशा में शनि का अंतर दशा का काल जातक को जबरजस्त धन प्राप्त कर आता है। ऐसा देखने में आता है,कि इस समय अवधि में आकस्मिक धन लाभ होने लगता है,परंतु यह भी देखने में आता है, कि इस समय काल में प्राप्त धन उपभोग जातक बहुत ज्यादा नहीं कर पाता। बल्कि जुआ,सट्टा,लॉटरी इत्यादि,में धन को कहीं ना कहीं वह बर्बाद ही कर देता है।

Comments