जन्म कुंडली में बुध की दशा में शनि का अंतर विशेष धन प्रद माना गया है।
- Pawan Dubey
- Mar 21, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में बुध की दशा में शनि का अंतर विशेष धन प्रद माना गया है। ऐसी अवस्था जीवन में कहीं ना कहीं तो आ ही जाती है। यह विशेष धन प्रदायक है। यह भी जरा ध्यान रख लीजिएगा।कि बुध और शनि का संबंध जन्म कुंडली में कैसा बन रहा है। लेकिन यह बात तय है,कि लग्न कोई भी हो बुध में शनि का अंतर आने पर धन प्राप्त करते हुए देखा गया है। जातक को विपुल धन प्राप्त होता है, ऐसा शास्त्र कहता है।

Comments