जन्म कुंडली में बारहवें भाव का राहु कारावास योग का निर्माण
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में बारहवें भाव का राहु कारावास योग का निर्माण करते हैं। विशेषकर ऐसा राहु अगर द्वादश भाव के स्वामी के साथ हो, तो जेल यात्रा का योग बन जाता है। परंतु यह राहु जन्म कुंडली में द्वादश भाव और द्वादश भाव के स्वामी पर दृष्टि भी डालें। तब भी यह कारावास योग का ही निर्माण करते हैं। ऐसी स्थिति में ग्रह योग मजबूत ना हो, तो जातक को जेल जाना पड़ेगा। और अगर ग्रह योग मजबूत हैं,तो जेल तो नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन कोर्ट कचहरी का चक्कर अवश्य ही काटना पड़ेगा।

Comments