जन्म कुंडली में बनने वाली एक ऐसी ग्रह स्थिति जो जातक को लुटेरा बना देती है।
- Pawan Dubey
- Feb 24, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में बनने वाली एक ऐसी ग्रह स्थिति जो जातक को लुटेरा बना देती है। या हम इसे ऐसे कह सकते हैं।कि ऐसा जातक हर किसी को चुना लगाता है। कब बनता है यह योग?
मिथुन लग्न की जन्मकुंडली हो, और लग्नेश अर्थात बुध लाभ भाव में बैठे हो, और मंगल यदि अष्टम भाव में बैठे हो, तो ऐसा जातक अपने जीवन काल में कईयों को चूना लगाता है क्यों?
लग्नेश की लाभ भाव में होने से जातक खूब धन कमाना चाहेगा। मंगल षष्ठेश और लाभेश होकर अष्टम में बैठकर लग्नेश और धन भाव को देखेंगे। फलस्वरूप जातक ऐन केन प्रकारेण चाहे उसमें किसी को चूना लगाना भी क्यों ना पड़े, लूटना क्यों ना हो। धन खूब कमाना चाहेगा। और धन संचित करना चाहेगा। फल स्वरूप बहुत आसानी से करेगा।

Comments