जन्म कुंडली में पूर्णिमा के आस-पास का उच्च का चंद्रमा
- Pawan Dubey
- Mar 27, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में पूर्णिमा के आस-पास का उच्च का चंद्रमा हो, सूर्य मेष राशि में 10 अंश के परमोच्च हों, शुक्र बलवान होकर बारहवें भाव में बैठे हो,देव गुरु बृहस्पति नवम भाव में हो,बलवान बुध या मंगल दशम भाव में हो,और शनिदेव कुंडली के छठे भाव में हो, कुंडली में इनमें से एक या इससे अधिक योग रखने वाला जातक सामान्य जीवन नहीं जिएगा। यह तय जानिए, ऐसा जातक अपने जीवन काल में सफल अवश्य ही होने वाला है।

Comments