जन्म कुंडली में धनु और मीन राशि में अगर मंगल बैठे हो, तो
- Pawan Dubey
- Aug 12, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में धनु और मीन राशि में अगर मंगल बैठे हो, तो ऐसा जातक उच्चाधिकारी होता है। सरकार में इसकी पकड़ होती है। ऐसा जातक धनाढ्य, सत्य वक्ता और थोड़े मुंहफट प्रवृत्ति का भी, उग्र और क्रोधी होता है। लेकिन ऐसे जातकों पर धीरे-धीरे-धीरे शत्रु बढ़ते चले जाते हैं। और बहुतायत बड़ी मात्रा में इनके शत्रु बन जाते हैं। और अगर आपकी कुंडली में मंगल,धनु और मीन राशि में है। तो जरा सावधान हो जाइए।सतर्क हो जाइए। और शत्रु मत बनाइए लोगों को।

Comments