जन्म कुंडली में धन भाव का स्वामी,सप्तम भाव के स्वामी के साथ युति
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में धन भाव का स्वामी,सप्तम भाव के स्वामी के साथ युति में हो, और कुंडली में केंद्र अथवा त्रिकोण में हो, और ऐसी ही पर देव गुरु बृहस्पति या शुक्र की दृष्टि पड़ जाए। तो ऐसे जातक का जो विकास हैं। विशेषकर के धन के मामले में, श्रेष्ठ धन अर्जित विवाह के उपरांत ही कर पाता है।

Comments