जन्म कुंडली में देव गुरु बृहस्पति लग्न में सर्वाधिक श्रेष्ठ फल प्रदायक माने गए।
- Pawan Dubey
- Jan 25, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में देव गुरु बृहस्पति लग्न में सर्वाधिक श्रेष्ठ फल प्रदायक माने गए। वैसे देव गुरु बृहस्पति कुंडली के पंचम और नवम भाव में भी अत्यंत श्रेष्ठ शुभ फल प्रदायक होते हैं। ज्योतिष शास्त्र का कहना है,कि लग्न कोई भी हो देव गुरु बृहस्पति यदि लग्न में हैं,तो आप समझ लीजिए। यही आपकी जन्मकुंडली का सबसे बड़ा राजयोग है। इसके बाद भी और भी कोई आपकी कुंडली में राजयोग है,तो समझ लीजिए उस राजयोग में कई गुना वृद्धि हो जाएगी। देव गुरु की लग्न में होने के कारण। यह बात मकर लग्न वालों के लिए भी लागू है,फर्क बस इतना है,कि देव गुरु बृहस्पति अंश बल से बली और शुभ ग्रह की दृष्टि से दृष्ट हो।

Comments