जन्म कुंडली में जहां आपकी सूर्य बैठे हैं।
- Pawan Dubey
- Mar 21, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में जहां आपकी सूर्य बैठे हैं। यदि उस सूर्य से एक घर आगे शुक्र बैठे हुए हैं,तो यह बहुत ही बढ़िया है,ऐसी अवस्था में जिन जातकों की जन्म कुंडली में ऐसा योग है। ऐसा जातक धनवान गुणवान,ज्योतिष शास्त्र का कथन है,कि ऐसा जातक गुणी लोक विख्यात होता है। लेकिन वही सूर्य से एक घर पीछे अर्थात् सूर्य के साथ शुक्र का 12वें का संबंध बन जाए। तो यह अच्छा नहीं है। इस योग में जन्मे जातक के जीवन काल में परेशानी बनी रहती है। धन की समस्या से उसे जूझना पड़ता हैं।और साथ ही साथ ऐसा जातक पराधीन होकर अर्थात् नौकरी इत्यादि करते हुए ही अपना जीवन व्यतीत करता हैं।

Comments