जन्म कुंडली में चंद्रमा, शनि के साथ युति बनाकर लग्न में हो।
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में चंद्रमा, शनि के साथ युति बनाकर लग्न में हो। और शुक्र कुंडली के अष्टम में हो। तो ऐसा जातक बेहद कामी प्रवृत्ति का हो जाता है। जिससे समाज में मान-सम्मान की हानि की संभावना भी सदैव बनी रहती है। इस तरह का योग किसी कुंडली में है। तो ऐसा जातक नियमित गाय को हरा चारा दे। पूर्णिमा का व्रत करें। स्त्री का विशेष सम्मान करें। रात्रि में दुग्ध पान भूलकर भी ना करें। सोमवार के दिन भगवान शिव को दूध अवश्य अर्पित जरूर करें।लाभ होगा।

Comments