जन्म कुंडली में चंद्रमा,राहु के साथ लग्न में हो,और नवम भाव में शनि देव हों,
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में चंद्रमा,राहु के साथ लग्न में हो,और नवम भाव में शनि देव हों, तो ज्योतिष शास्त्र का कथन है,कि यह पिशाच योग है। योग का जातक सदैव हीन भावना से ग्रस्त हो जाता हैं। आत्महत्या की प्रवृत्ति,उसके मन में बनी रहती है। यदि इस तरह का योग किसी कुंडली में दिखाई पड़े। तो यथाशीघ्र त्रिपिंडी श्राद्ध कराइए। चंद्र ग्रहण के समय विशेष रूप से दूध का दान करिए। लाभ होगा।

Comments