जन्म कुंडली में गुरु और राहु की युति हो,
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में गुरु और राहु की युति हो, तो यह गुरु चांडाल योग है। इस योग के बारे में आप जानते हैं। परंतु जन्मकुंडली के साथ-साथ यह योग नवमांश कुंडली में भी बना हो,अर्थात् इस योग की पुष्टि हो जाए।जो योग जन्माक में है, यदि वही नवमांश में भी हो, तो सीधी सी बात है। वह योग प्रबल प्रभावशाली बन जाता है। यह योग केवल युति नहीं वरन दृष्टि संबंध से भी बन रहा हो,तो ऐसे जातक को जीवन काल में कभी भी यश की प्राप्ति नहीं होती। वह जिसका भी हित करेगा। वह उसी से जीवन काल में धोखा मिलेगा। अगर इस तरह की स्थिति आपके जन्म कुंडली में बन रही है। यह योग जन्म कुंडली में बन रहा है,तो नित्य केसर का तिलक लगाइए। और गुरुवार का व्रत करिए। प्रत्येक गुरुवार को केले की जड़ को जल से सींचिये लाभ मिलेगा।

Comments