जन्म कुंडली में गुरु और बुध की युति या
- Pawan Dubey
- Jan 23, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में गुरु और बुध की युति या दृष्टि संबंध को ज्योतिष शास्त्र ने रुद्र योग का नाम दिया है,इस योग में जन्मा जातक लक्ष्मीवान,यशवान बेहद धनाढ्य और सबसे बड़ी बात है,बेहद बुद्धिमान होता है। किसी भी कुंडली में ऐसा योग बना है,तो जातक श्रेष्ठ और नि:संदेह सफल होगा।क्योंकि बुध को बुद्धि का कारक,और देव गुरु बृहस्पति को परिमार्जित ज्ञान कहा गया है।

Comments