जन्म कुंडली में कोई भी ग्रह यदि अपनी स्वराशि में होकर
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में कोई भी ग्रह यदि अपनी स्वराशि में होकर अपने कारक भाव में भी बैठा हो, तो यह बहुत अच्छा नहीं है। क्योंकि ऐसा अगर या तो बहुत अच्छा फल देने वाला बनेगा । अथवा ऐसा ग्रह केवल खराब फल देने वाला बनेगा।
इसको समझिए.........
जन्म कुंडली में प्राय: ऐसा देखने को आता है,कि ग्रह कहीं ना कहीं किसी पाप ग्रह की दृष्टि में आ ही जाते हैं। अब यदि कोई ग्रह स्वराशि का होकर यदि अपने कारक भाव में बैठे और पाप ग्रह से दृष्ट ना हो तब तो कहना ही नहीं,वह ग्रह हर प्रकार से अत्यंत श्रेष्ठ फल प्रदायक बनेगा। लेकिन अगर ऐसे ग्रह पर पाप ग्रह की दृष्टि पड़ जाए। तो ऐसी अवस्था में भाव, भाव पति और भाव कारक तीनों पीड़ित हो जाएंगे। अतः ऐसा ग्रह विशेष कष्ट प्रदायक और खराब फल देने वाला बन जाएगा।

Comments