जन्म कुंडली में कर्क में शनि और मकर में मंगल
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में कर्क में शनि और मकर में मंगल हो, तो ऐसा जातक अपने जीवन काल में झूठे केस में अवश्य फस जाता है। और उसे सजा भी भुगतनी पड़ती है। ऐसी स्थिति अगर किसी कुंडली में है तो जातक सूर्य की नित्य आराधना करें। रविवार को नमक का त्याग करें। और नित्य सुबह बिस्तर से उठते ही "ह्लीं " यह मां भगवती बगलामुखी का बीज मंत्र है। इस बीज मंत्र का 21 बार जप करें। लाभ होगा।

Comments