जन्म कुंडली में एक शनि से संबंधित तथ्य है। कि शनि जन्म कुंडली के
- Pawan Dubey
- Sep 25, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में एक शनि से संबंधित तथ्य है। कि शनि जन्म कुंडली के चतुर्थ भाव में अकेले हो, तो ऐसा शनि जातक को बहुत ही कम उम्र से नपुंसकता की ओर ले जाता है। अब यह बात ऐसी भी है, कि मान लिया जाए। कि यही शनि जन्म कुंडली के चतुर्थ भाव में उच्च का या स्वराशि का बैठा हो, तब भी यह जातक को पूरी तरह नपुंसक तो नहीं बनाता। परंतु अल्प वीर्य बनता है। ऐसे जातक के ऊपर सदैव उसकी पत्नी का ही शासन चलता है। यह सूत्र मुख्यतः पुरुष की कुंडली में देखने योग्य है।

Comments