जन्म कुंडली में 11वें स्थान का गुरु इस बात की सूचना देता है। कि
- Pawan Dubey
- Sep 15, 2024
- 1 min read
जन्म कुंडली में 11वें स्थान का गुरु इस बात की सूचना देता है। कि ऐसा जातक पूर्व जन्म में तंत्र- मंत्र, गुप्त विद्याओं का जानकार था। हालांकि इस जन्म में उसको मानसिक अशांति हमेशा बनी रहती है। धन की कमी तो नहीं होती, परंतु ऐसी अवस्था में लग्न में राहु हों, तो जातक को विशेष परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और अगर ऐसा जातक मां काली की आराधना करें। और संयम से जीवन यापन करें। तो फिर उसका जीवन शांति मय होगा। धन-धान्य की कोई कमी नहीं होगी।
Comments