जन्म कुंडली मिथुन लग्न की हो और द्वितीय भाव में स्वगृही चंद्रमा हो तो यह
- Pawan Dubey
- Jan 25, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली मिथुन लग्न की हो,और द्वितीय भाव में स्वगृही चंद्रमा हो,तो यह महा धनदायक योग बन जाएगा। परंतु ऐसे चंद्रमा पर अष्टमथ स्वगृही शनि की दृष्टि पड़ जाए,तो यह धन नाश योग है। ऐसे जातक के पास यदि कुबेर का भी खजाना भी हो, तब भी वह किसी ना किसी परिस्थिति में फंस कर के अपने संचित द्रव्य को बर्बाद कर ही देगा। चाहे वह बुरी लत में पङकर के चाहे उसके जीवन काल में ऐसी विकट परिस्थिति सदैव उत्पन्न होती रहेगी। जिसके चलते उसका संचित धन का नाश हो जाएगा। ऐसे जातक के लिए एकमात्र सुरक्षा शिवजी की आराधना की जाए।

Comments