top of page

जन्म कुंडली के सप्तम भाव में शनि हो या सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि हो,

  • Pawan Dubey
  • May 2, 2023
  • 1 min read

जन्म कुंडली के सप्तम भाव में शनि हो या सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि हो, तो विवाह विलंबित हो जाता है। शनि की दृष्टि के कारण या शनि के सप्तम भाव में होने के कारण, अगर आपके विवाह में विलंब की स्थिति उत्पन्न हो रही है। तो युवक और युवती दोनों के लिए,मैं एक उपाय बता रहा हूं, एक बार एक बार इस उपाय को करिए। आटे में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर के, उसे गूथ करके, एक दिया बना लीजिए। और अपनी लंबाई को नाप लीजिए काले रंग के धागे से, धागे को 7 बार मोड़ कर, बंटी बना लीजिए। और तिल तेल में शनिवार को, जो दिया आपने बनाई है,आटे की उसमें बत्ती डाल कर के, सायंकाल शिव मंदिर में जाकर के, शिव मंदिर के देहली पर जला दीजिए। यह प्रयोग 3 या 7 सनिवार करिए लाभ होगा।

 
 
 

Recent Posts

See All
जन्म कुंडली में शनि या राहु, कुंडली के तीसरे अथवा छठे स्थान पर हों,तो ऐसे जातक

जन्म कुंडली में शनि या राहु, कुंडली के तीसरे अथवा छठे स्थान पर हों,तो ऐसे जातक को भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पूर्वाभास होने लगता है।...

 
 
 
जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित

जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित हों, जरूरी नहीं है, कि युति में...

 
 
 
जन्म कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी बलवान हो, शुभ ग्रह से युत, अपनी स्वराशि या उच्च

जन्म कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी बलवान हो, शुभ ग्रह से युत, अपनी स्वराशि या उच्च राशि में हो, साथ ही साथ जन्म कुंडली में देवगुरु...

 
 
 

Comments


bottom of page