जन्म कुंडली के बारहवें भाव में सूर्य हो या चंद्रमा हो या दोनों हो,तो
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली के बारहवें भाव में सूर्य हो या चंद्रमा हो या दोनों हो,तो ऐसे सूर्य या चंद्रमा या दोनों पर मंगल की दृष्टि पड़ रही हो, अथवा मंगल के साथ साथ कोई और पाप ग्रह दृष्टि डाल रहा हो,तो समझ लीजिए,ऐसा जातक अपने जीवन काल सरकार से कानून से विशेष रुप से उसको परेशान होना पड़ेगा। ऐसे जातक को अपने जीवन काल में आयकर विभाग विशेष खतरा रहता है। अगर आपकी कुंडली में यह ग्रह स्थिति है। और किसी भी तरह से आप परेशान ऐसी स्थिति में कानून से या सरकार से किसी भी तरह की पीड़ा या परेशानी से पीड़ित हैं।तो रविवार का व्रत प्रारंभ कर दीजिए। रविवार को नमक का त्याग कर दीजिए। लाभ होगा।

Comments