जन्म कुंडली के दूसरे अर्थात् धन भाव में शनिदेव हो, और ऐसे शनिदेव पर बुध की दृष्टि पड़ जाए।
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली के दूसरे अर्थात् धन भाव में शनिदेव हो, और ऐसे शनिदेव पर बुध की दृष्टि पड़ जाए। तो सीधी सी बात है, ऐसी अवस्था में बुध जन्म कुंडली के अष्टम भाव में होंगे। तो ऐसा जातक महान धनवान होगा। जीवन में खूब अर्थ संचय करेगा। खूब धन आगमन उसके पास होगा और उसके द्वारा अर्जित संपदा का धन का आने वाली पीढ़ी अभी लाभ उठाएंगी। सीधी सी बात है। शनिदेव द्वितीय भाव में बैठे तो उस भाव की वृद्धि कर देंगे।और बुध की भी दृष्टि पड़ जाए,तो नि:संदेह ऐसा जातक महान धनवान बनेगा। धन आगमन के उसके पास कई रास्ते होंगे। विशेषकर ऐसे जातकों को जुआ-सट्टा,लॉटरी यानी आकस्मिक धन लाभ भी जीवन पर्यंत होते ही रहने वाला है।

Comments