जन्म कुंडली के त्रिक भाव 6,8, 12 भाव के स्वामी कुंडली के जिस भाव में जा कर बैठे।
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली के त्रिक भाव 6,8, 12 भाव के स्वामी कुंडली के जिस भाव में जा कर बैठे। अर्थात् 6, 8, 12 भाव को छोड़कर बाकी के जिस भाव में जाकर बैठे उस भाव के फल का नाश करने वाले होते हैं। परंतु एक भाव के स्वामी जन्म कुंडली में केंद्र अथवा त्रिकोण में उच्च का होकर बैठ जाएं। तो यह बेहद शुभ फल प्रदाय बन जाते हैं।

Comments