जन्म कुंडली के चतुर्थ भाव पर यदि पाप ग्रह की दृष्टि है।
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली के चतुर्थ भाव पर यदि पाप ग्रह की दृष्टि है।तो ऐसा जातक चाहे अपने बंधु-बांधव का कितना भी उपकार क्यों ना कर ले। अंत में उसको ताने ही मिलने वाले हैं,और जिनकी जिनकी वह मदद करेगा। लिख लीजिए वक्त आने पर वह सब शत्रु की तरह व्यवहार करेंगे। यह बात अलग है,कि शनि की दृष्टि चतुर्थ भाव पर हो, तुम्हें सदैव कहता हूं,कि यह क्षेत्र के कारक है। जातक के पास खूब धन संपदा होती है,परंतु शनि की दृष्टि भी चतुर्थ पर है,तो आप जिन की भी मदद करेंगे विशेषकर अपने बंधु-बांधव की समझ लीजिए। वह सभी आपके शत्रु बनने वाले हैं।

Comments