जन्म कुंडली किसी भी लग्न की हो,और जन्म कुंडली के किसी भी भाव में यदि सूर्य और मंगल की युति है।
- Pawan Dubey
- Jan 25, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली किसी भी लग्न की हो,और जन्म कुंडली के किसी भी भाव में यदि सूर्य और मंगल की युति है। तो इस सूत्र को आजमा लीजिए शत प्रतिशत घटित होगा। जातक की आंखें लाल होंगी। ऐसा जातक नि:संदेह कर्मठ स्वभाव वाला और साहसी होगा। परंतु सूर्य,मंगल की युति हो,तो ऐसा जातक कुछ विशेष स्वार्थी होता है आज सूर्य और मंगल की युति जन्म कुंडली के किसी भी भाव में हो,तो यह लिख लीजिए,कि ऐसा जातक जब तक प्रतिकार नहीं करता अर्थात् आपने बोल दिया और जब तक उसका पलट कर जवाब नहीं दिया। मार दिया तो पलट कर मारा नहीं तब तक वह चैन से बैठ नहीं सकता।

Comments