जन्म कुंडली अध्ययन में नवमांश की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है।
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली अध्ययन में नवमांश की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसा देखने में आता है कि जन्म कुंडली में ग्रह स्थिति कोई बहुत खास नहीं है। परंतु नवमांश में ग्रह उच्च के हैं। मित्र इत्यादि राशियों में बैठे हुए हैं।शुभ ग्रह से दृष्ट हैं। तो फिर इस अवस्था में पूरी जन्मकुंडली का फल कथन ही बदल जाता है।अर्थात् जन्म कुंडली देखकर हमने यह जाना की जन्मकुंडली कमजोर है। परंतु वही नवमांश बेहद मजबूत था। तो हमें फल कथन कमजोर नहीं वरन् देश,काल और परिस्थिति के अनुसार उस जातक के लिए नवमांश के आधार पर श्रेष्ठ फल कथन करना होगा।

Comments