जन्म कुंडली अध्ययन करते समय यदि कुंडली में
- Pawan Dubey
- Mar 27, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली अध्ययन करते समय यदि कुंडली में चार या पांच ग्रह कारक भाव या अति विशिष्ट कारक भाव में आपको मिल जाय,और वह जातक राक्षस गण का भी हो, तो यह जान लीजिए, कि जिस जातक की जन्म कुंडली का आप अध्ययन कर रहे हैं।यह जातक कुछ बड़ा करने वाला है। यह केवल इस पीढ़ी का नहीं, वरन आने वाली पीढ़ियों का भी भाग्य ले लिया है। और अब आने वाली दो-तीन पीढ़ियों तक उसके जैसा दूसरा कोई उस कुल खानदान में पैदा नहीं लेगा।

Comments