जन्म कुंडली अध्ययन करते समय जातक के पूर्व जन्म,
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली अध्ययन करते समय जातक के पूर्व जन्म, का भी ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि पूर्व जन्म के कर्म से ही, वर्तमान इस समय में उसके भाग्य का, हम सही-सही आकलन कर सकेंगे। लग्न में या सप्तम भाव में शुक्र का होना, इस बात की सूचना है, ऐसा जातक पूर्व जन्म में, बेहद धनवान था। धर्म का मर्म तों समझने वाला था।परंतु भोगी प्रवृत्ति का था।
वहीं जन्म कुंडली में देव गुरु बृहस्पति, यदि पंचम और नवम भाव में दिखाई पड़े हैं।और शुभ ग्रह से दृष्ट भी हो,तो यह जान लीजिए। कि जिस जातक की जन्मकुंडली है।वह पूर्व जन्म में संपन्न परिवार में जन्मा तो था। परंतु बीत-रागी स्वभाव का संत था।

Comments