चार ऐसे योग, एक भी जन्म कुंडली में है।तो धन की समस्या आजीवन बनी रहेगी।
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
चार ऐसे योग, एक भी जन्म कुंडली में है।तो धन की समस्या आजीवन बनी रहेगी।
धन भाव में सूर्य,शनि और मंगल की युति हो। अथवा जन्म कुंडली के बारहवें भाव में देव गुरु बृहस्पति हो और शनि देव कुंडली में निर्बल और कमजोर हो। अथवा धन भाव का स्वामी कुंडली में 6,8,12 त्रिक भाव में हो, अथवा धनेश नीच राशि के हों। अस्त,मृत हो, प्रभावहीन हो, तो ऐसे जातक को आजीवन धन की समस्या बनी रहती है। ऐसा जातक आजीवन भगवती लक्ष्मी की, श्री महाविद्या की, श्री यंत्र की आराधना करें तो धन से संबंधित,यह उसकी परेशानी दूर होगी।

Comments