चंद्र कुंडली, लग्न कुंडली से ज्यादा मजबूत हो,तो क्या मारक ग्रह चंद्र
- Pawan Dubey
- Sep 25, 2023
- 1 min read
चंद्र कुंडली, लग्न कुंडली से ज्यादा मजबूत हो,तो क्या मारक ग्रह चंद्र कुंडली के हिसाब से देखे जाएंगे। सीधी सी बात है,कि चंद्र कुंडली और लग्न कुंडली में, चंद्र कुंडली ही अत्यधिक बलवान है। तो हम पूरी तरह से लग्न कुंडली की जगह चंद्र कुंडली को ही रख करके हम उसको देखेंगे। और उसमें जो मारक ग्रह बनेंगे। उनकी चर्चा हम करेंगे और वो जो मारक ग्रह बन रहे हैं। उनसे संबंधित ही हमें उपाय करना होगा । ताकि मारक ग्रह अपना मारकत्व ना करें, या कम से कम करें।

Comments