घर में रखा झाड़ू। बाहर से आए आगंतुक, आए लोग हैं।
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
घर में रखा झाड़ू। बाहर से आए आगंतुक, आए लोग हैं। यदि उसको सीधा ही देख ले। बिना प्रयत्न यानी ऐसे जगह रखा है। जहां सीधा दिखाई पड़ जाए। बाहर से आया कोई भी आगंतुक, आपके पूजा घर में प्रवेश कर जाए। या घर में जो भी पूजा घर या मंदिर है। उसको सीधा-सीधा देख लें। और कोई भी यदि आपके किचन में प्रवेश कर जाता है। घर के सदस्यों को छोड़कर,तो समझ लीजिए। तो यह घर में गृह कलर की स्थिति उत्पन्न करेगा। घर में निवास करने वाले लोग रोगी,निस्तेज होंगे। और धन हानि की स्थिति बनेगी।

Comments