घर में यदि नर्मदेश्वर, पारद या स्फटिक शिवलिंग है। तो नित्य रुद्र सूक्त से या
- Pawan Dubey
- Sep 11, 2023
- 1 min read
घर में यदि नर्मदेश्वर, पारद या स्फटिक शिवलिंग है। तो नित्य रुद्र सूक्त से या ओम नमः शिवाय 16 बार बोल कर के भोलेनाथ का गंगा जल से या अपनी कामना के अनुसार लक्ष्मी की कामना है तो गन्ने के रस से, रोग से मुक्ति की कामना है तो कुशोदक से , शत्रु पीड़ा से मुक्ति चाहते हैं, तो तेल से, संतति की कामना है, तो दूध से, और हर तरह की कामना से, के लिए गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए।

Comments