घर के मंदिर में क्या दो शिवलिंग नहीं रखना चाहिए?
- Pawan Dubey
- Sep 9, 2023
- 1 min read
घर के मंदिर में क्या दो शिवलिंग नहीं रखना चाहिए? यदि व्यक्ति समर्थ हो या असमर्थ हो,2 नहीं 10 रख लीजिए, क्या बुराई है। प्रश्न यह नहीं है,कि आप 2 शिवलिंग रख लेते हैं,तो कोई दोस्त लगेगा। प्रश्न यह है,कि क्या आप दोनों ही शिवलिंग में भेद तो कभी नहीं करेंगे। कहीं ऐसा तो नहीं है,कि आपके मन में कोई भेद बुद्धि जागृत हो जाए। कहीं ऐसा तो नहीं है,कि दोनों की आराधना आप भव्य और दिव्य तरीके से कर पाए। अगर नैवेद्य लगाना है तो दोनों के लिए अलग-अलग, दोनों के लिए आरती करनी है, तो अलग-अलग। शास्त्र कारों ने यदि दो शिवलिंग घर में रखने की मनाही की है, तो उसके पीछे बहुत बड़ा तर्क है। और यह तर्क यही है कि आप दोनों ही प्रतिमाओं की अलग- अलग विधि से आप पूजा कर ही नहीं पाएंगे। फलत: वह दोष उत्पन्न करेगा। इसीलिए कहा जाता है, कि एक ही शिवलिंग रखिए।

Comments