क्रॉस का चिन्ह सामुद्रिक शास्त्र में इसका बड़ा ही महत्व म
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
क्रॉस का चिन्ह सामुद्रिक शास्त्र में इसका बड़ा ही महत्व माना गया है।अगर यह चिन्ह मध्यमा उंगली के नीचे शनि पर्वत पर बना हो, और साथ ही साथ हथेली में गुरु और सूर्य का पर्वत उभरा हुआ हो,तो समझ लीजिए ऐसा जातक बेहद खास है। अलौकिक शक्तियों का वह स्वामी बन सकता है।ऐसे जातकों की जो छठी इंद्री है।बेहद शक्तिशाली होती है। हालांकि शनि पर्वत पर क्रॉस चिन्ह के चलते,जातक का जीवन कुछ हद तक उदासीन भी होता है।परंतु ऐसा जातक तंत्र के क्षेत्र में अद्भुत सफलता हासिल कर सकता है।

Comments