top of page

क्रॉस का चिन्ह सामुद्रिक शास्त्र में इसका बड़ा ही महत्व म

  • Pawan Dubey
  • Apr 16, 2023
  • 1 min read

क्रॉस का चिन्ह सामुद्रिक शास्त्र में इसका बड़ा ही महत्व माना गया है।अगर यह चिन्ह मध्यमा उंगली के नीचे शनि पर्वत पर बना हो, और साथ ही साथ हथेली में गुरु और सूर्य का पर्वत उभरा हुआ हो,तो समझ लीजिए ऐसा जातक बेहद खास है। अलौकिक शक्तियों का वह स्वामी बन सकता है।ऐसे जातकों की जो छठी इंद्री है।बेहद शक्तिशाली होती है। हालांकि शनि पर्वत पर क्रॉस चिन्ह के चलते,जातक का जीवन कुछ हद तक उदासीन भी होता है।परंतु ऐसा जातक तंत्र के क्षेत्र में अद्भुत सफलता हासिल कर सकता है।

 
 
 

Recent Posts

See All
जन्म कुंडली में शनि या राहु, कुंडली के तीसरे अथवा छठे स्थान पर हों,तो ऐसे जातक

जन्म कुंडली में शनि या राहु, कुंडली के तीसरे अथवा छठे स्थान पर हों,तो ऐसे जातक को भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पूर्वाभास होने लगता है।...

 
 
 
जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित

जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित हों, जरूरी नहीं है, कि युति में...

 
 
 
जन्म कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी बलवान हो, शुभ ग्रह से युत, अपनी स्वराशि या उच्च

जन्म कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी बलवान हो, शुभ ग्रह से युत, अपनी स्वराशि या उच्च राशि में हो, साथ ही साथ जन्म कुंडली में देवगुरु...

 
 
 

Comments


bottom of page