क्या हर उम्र के जीवन में आई हुई ढैया का फल एक जैसा ही रहेगा।
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
क्या हर उम्र के जीवन में आई हुई ढैया का फल एक जैसा ही रहेगा। जैसा,कि 25 साल का, 50 साल का या 70 साल का जो जातक है सबके लिए एक एक जैसा ही शनि महाराज प्रभाव देंगे। देखी एक बात आपको बता दूं,कि वैसे तो 25 साल में साढ़ेसाती नहीं आती,एक साढ़ेसाती बाल्यकाल में ही लगभग आ जाती है। इस साढ़ेसाती से जो प्रभाव मिलता है। वो ज्यादातर शिक्षा में देखने को मिलता है। शिक्षा को यह प्रभावित कर देते हैं। मध्यावधि की जो साढ़ेसाती होती है। जब व्यक्ति जीवन के उस चरम पर होता है। जब कार्य क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल करता है। वहां पर साढ़ेसाती डामाडोल स्थिति कर देती है। और आखरी साढ़ेसाती स्वास्थ्य पर असर करती है। और चौथी साढ़ेसाती बिरला ही कोई देखता है। 3 ही साढ़ेसाती हर कोई देखता है। तो जो यह तीसरी वाली होती है। उस वाले में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, स्वास्थ्य पर कुछ हद तक असर पड़ता है।

Comments