क्या ?अपने घर की छत पर पक्षियों को दाना नहीं रखना चाहिए। क्या इससे बुध और राहु खराब होते
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
क्या ?अपने घर की छत पर पक्षियों को दाना नहीं रखना चाहिए। क्या इससे बुध और राहु खराब होते हैं। देखिए बुध और राहु के खराब होने की बात नहीं है। जहां आप निवास करते हैं। यदि आप पक्षियों को वहीं पर दाना इत्यादि देंगे। तो पक्षी लालच बसात वहीं आना और संभव है,वही रहना, और भी संभव है अपना घोंसला इत्यादि बनाना वह शुरू कर दें। तो कई बार ऐसा देखने में आता है कि जिस घर में कबूतर इत्यादि निवास करने लगे और भी बाहरी पक्षी आकर निवास करने लगे। तो उस घर के गृह स्वामी को बहुत कष्ट होने लगता है। कई बार तो स्वयं का घर छोड़ना ऐसी नौबत आ जाती है। तो नहीं ही देना चाहिए,बाहर ही कहीं देना चाहिए।

Comments