कुंडली के किन भाव में शुक्र सबसे अच्छा फल देते हैं? वैसे देखा
- Pawan Dubey
- Sep 8, 2023
- 1 min read
कुंडली के किन भाव में शुक्र सबसे अच्छा फल देते हैं? वैसे देखा जाए, तो जन्म कुंडली में शुक्र सुख और ऐश्वर्य के कारक ग्रह माने गए हैं। फलत: कुंडली के ये प्रत्येक भाव में अच्छा ही फल देते हैं। परंतु कुंडली के बारहवें भाव में इन्हें सबसे अच्छा माना गया है। इसके बाद चतुर्थ और सप्तम भाव में इनको अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है। अति विशिष्ट कारक माना गया है। तो वही कुंडली में लग्न में हो,द्वितीय में, पंचम में हो,षष्ठ भाव में अथवा नवम भाव में भी शुक्र का प्रभाव अत्यंत श्रेष्ठ ही प्राप्त होता है।

Comments