कलयुग में दुर्गा जी और गणेश जी की आराधना का विशेष
- Pawan Dubey
- Feb 24, 2023
- 1 min read
कलयुग में दुर्गा जी और गणेश जी की आराधना का विशेष प्रभाव है।अतः प्रत्येक गृहस्थ आश्रमी को चाहिए।कि गणेश जी के मंत्र की एक माला और दुर्गा जी के मंत्र की एक माला नित्य ही वह करें। आप देखेंगे कि इन दोनों मंत्रों की एक- एक माला जपने से ही आपको बहुत तरह की सिद्धियां प्राप्त हो रही हैं। या यूं समझ लीजिए,कि जीवन में आने वाली हर तरह की समस्या कष्ट परेशानी से आपको मुक्ति मिल रही है।

Comments